Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आंगनवाड़ी के सहायिका ने सेविका पर लगाया मारपीट करने का आरोप की गई शिकायत।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज: ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौन्दी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 केंद्र संख्या 172 की सहायिका साहिनसा बेगम ने अपने सेविका हनुफा खातून पर बच्चों के लिए बनने वाले पोषक आहार मीनू के हिसाब से बनाने की बात करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए (प्रखंड विकास पदाधिकारी) सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुमित कुमार के नाम एक आवेदन सौंपा है।

बाल विकास परियोजना कार्यालय सहायिका साहिनसा बेगम के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में जिक्र किया गया है कि सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे अपने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची और लगभग 8:00 बजे सेविका हनुफा खातून आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची, हलवा बनाने का समान मांगा तो कीड़ा वाला आटा निकाल कर दिया। मैं बोली सब बच्चों को खिलाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ सकती है। बस मेरी यही बात कहना था कि उसके बाद सेविका ने मेरे बाल पकड़कर लात घुसा मारकर आंगनवाड़ी केंद्र से बाहर निकाल दिया।

विभाग के आदेश अनुसार सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र में नाश्ते में भूना चना, मूंगफली, गर्म पका भोजन में चावल पुलाव बनाना था। वह इस संबंध में जब आंगनवाड़ी की सेविका हनुफा खातून से उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया उनका फोन बंद बताया गया। वही इन सारे पहलुओं पर जब बरचौन्दी पंचायत के आंगनवाड़ी के पर्यवेक्षिका शिवांगी कुमार से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि साहिका साहिनसा बेगम के द्वारा कार्यालय मारपीट को लेकर लिखित शिकायत की गई है। वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में मामला दिया जा चुका है। जांच उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड प्रमुख धनीलाल गणेश ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *