Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ ने बागडोगरा के नए थाना प्रभारी का किया स्वागत।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

नक्सलबाड़ी : तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 की ओर से बागडोगरा के नये थाना प्रभारी निर्मल दास का स्वागत जोर शोर से किया गया। निर्मल दास बागडोगरा प्रभारी से पहले लाइसेंस विभाग में कार्यरत थे। हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि थाना प्रभारी निर्मल दास को पुष्प गुच्छ देकर व खादी पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

उन्होंने कहा हिन्दी प्रकोष्ठ हमेशा प्रशासन को सहयोग करते रहा है और आगे भी करते रहेगा। प्रभारी निर्मल दास ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है कि हिन्दी प्रकोष्ठ के सद्स्यों ने उनका स्वागत इतने जोरदार तरीके से किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वह हर वक्त अपना बेस्ट देने कि कोशिश करेंगे और हिन्दी प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ मिलकर समाज के हित में काम करेंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अंबुज कुमार राय के साथ तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य संजीत महतो उर्फ गुड्डू, मुकेश सिंह, कमलेश दुबे, तपन उपध्याय, हितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *