• Thu. Jan 15th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी)जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) / जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (डीएलआरसी) की बैठक आहुत की गई। उक्त बैठक में सभी बैंको के जिला समन्वयकों से सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि कुछेक घटकों में बैंको का कार्य प्रदर्शन संतोषजनक है। जबकि कुछेक घटकों यथा (पीएमइजीपी) इत्यादि में बैंको का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। तदनुसार जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक माह की जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में (पीएमइजीपी) की समीक्षा करने का निर्देश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, किशनगंज को दिया गया। जिसमें सभी बैंको के नियंत्री पदाधिकारी यथा क्षेत्रीय प्रबंधक उप महाप्रबंधक इत्यादि शामिल होंगे। डीएम ने कहा कि किशनगंज जिला अपेक्षाकृत निर्धन है। जिसके उन्मूलन के लिए विभिन्न बैंको की भूमिका अत्यंत प्रभावकारी है।क्योंकि उनके द्वारा राशि वित्तपोषित करने के उपरांत ही आमजनता के द्वारा लघु उद्योग इत्यादि लगाया जा सकेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी निदेशक डी.आर.डी.ए. किशनगंज, वरीय उप समाहत्र्ता (बैंकिंग) किशनगंज भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि मुख्य प्रबंधक क्रेडिट भारतीय स्टेट बैंक कटिहार, निदेशक आरसेटी किशनगंज, जिला अग्रणी प्रबंधक किशनगंज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र किशनगंज, जिला गव्य विकास पदाधिकारी किशनगंज, जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *