Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महानंदा व डॉक नदी के उफनाने से पोठिया के कई गांवों में मची तबाही, खेतों में लगे चाय, अनानास आदि फसलों की हुई बर्बादी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र में महानंदा नदी तथा डोंक नदी का जल स्तर अचानक मंगलवार की रात्रि बढ़ने से तैयबपुर, भोटाथाना, बुढनई, कोल्था, छतरगाछ, डुबानचि तथा फाला पंचायत में पानी प्रवेश करने से सड़क व ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। महानन्दा तथा डोंक नदी का जलस्तर तेजी से घट रही हैं। वही पानी 24 घण्टा बाद गांव से बहार निकल गया हैं।

लोगो नें राहत की सांस लिया। बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश करने से लोगों को काफी क्षति पहुंची। दर्जनों किसानों के खेतों में लगे फसल जैसे चायपत्ती, अनानस आदि फसलों की बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है। इलाके में बने कच्चे मकान पानी के नमी के कारण झड़ने लगे हैं। खेतो में धान के बिच्चन को भी काफी नुक्सान पंहुचा हैं। लोगो के पाट (जुट ) बहकर कही से कही ओर चल गई हैं। पानी के तेज बहाव के कारण सड़को की भी हालत काफी बिगड़ गई हैं। जगह जगह ढलाई वाली सड़क टूट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *