सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
शुक्रवार को दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कजला जादू टोला में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता निशा कुमारी ने मायके में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है। घटना की जानकारी परिवार वालों को शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे हुई। जब लेट तक निशा कुमारी के घर के दरवाजे नहीं खुलने के कारण परिवार के लोगों ने घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश करते हुए देखा तो निशा कुमारी (उम्र 21 वर्ष) पिता मोलिंदर मंडल साड़ी के फंदे से फांसी लटकी हुई थी और उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और लोगों के रोने धोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गये। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दिघलबैंक थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है। बता दें कि मृतिका निशा कि शादी करीब सालभर पहले झारखंड के साहेबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र के लावली गांव के निरूपम मंडल से की गई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद से पति और पत्नी के बीच विवाद प्रारंभ हो गया।
मृतिका के भाई अक्षय का मानें तो तलाक को लेकर मामला कोर्ट में था और उसकी बहन निशा पिछले करीब सात माह से उन्हीं लोगों के साथ अपने मायके कजला जादू टोला में रह रही थी। लेकिन शादी के बाद घर गृहस्थी नहीं बस पाने तथा सुसराल पक्ष और पति से मिले निराशा को लेकर वह लगातार डिप्रेशन में थी और शायद उसी वजह से उसने इस प्रकार का कदम उठाया हो। वहीं मामले को लेकर दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनिल कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया उक्त मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।
