सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 कमलपुर गांव में गुरुवार की रात आगलगी की घटना घटित हुई। कमलपुर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य रिजवी राही के मवेशी व रसोईघर में गुरुवार की रात्रि लगभग 03 बजे के करीब में आग लग गई। जिससे मवेशी घर में रखे 02 गाय व 05 बकरी आग से झुलस कर मर गई। आगलगी की इस घटना में अग्निपीड़ित परिवार को हजारों रुपये की क्षति हुई है। वही आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी रिजवी राही की बहु बुरी तरह झुलस गई जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी भेजा गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया अबू सलमान, पूर्व पंसस जावेद अख्तर, उपमुखिया प्रतिनिधि पिंटू झा, अनवर आलम मौके पर पहुंच अग्निपीड़ित परिवार से मिल घटना की जानकारी ली । वही मुखिया अबू सलमान ने आगलगी की इस घटना की जानकारी कोचाधामन प्रखंड प्रशासन को देते हुए सरकारी प्रावधान के अनुरूप अग्नि पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की ।