Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर की जर्जर ब्लॉक रोड की मरम्मती हेतु नगर ईओ ने पथ निर्माण विभाग को लिखा पत्र।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत स्वामी विवेकानंद बस पड़ाव ठाकुरगंज, सुबा बाई कन्या मध्य विद्यालय, रेलवे फाटक होते हुए उच्च विद्यालय ठाकुरगंज तक ब्लॉक रोड जर्जर अवस्था में है। उक्त जर्जर होने के कारण नगरवासी सहित ठाकुरगंज बाजार आने वाले हजारों नागरिकों व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती हैं। जर्जर सड़क के कारण इस मार्ग में प्रायः जाम की समस्या बनी रहती हैं। नगरवासियों की उक्त परेशानियों को देखते हुए जर्जर हो रहे उक्त मार्ग के मरम्मतीकरण हेतु पथ निर्माण विभाग, किशनगंज के कार्यपालक अभियंता को नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) राजेश कुमार पासवान ने पत्र लिखा है।

इस संबंध में ईओ राजेश कुमार पासवान ने बताया कि मानसून का मौसम है। कई बार बारिश हो चुकी है, जिसके चलते सड़क में बने गड्ढों में पानी भरा हुआ है। आए दिन कोई न कोई छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। सुगम आवाजाही के लिए सड़क का मरम्मती कार्य होना अनिवार्य है। परेशान स्थानीय नागरिकों ने उक्त जर्जर सड़क की मरम्मती हेतु नगर प्रशासन को अवगत कराया है। चूंकि उक्त मार्ग पथ निर्माण विभाग के अधीन है, इसलिए कोई भी कार्य संबंधित विभाग से ही होंगे। उन्होंने बताया कि नागरिकों की आवाजाही की सुगम परिचालन के लिए उक्त सड़क मार्ग का मरम्मतीकरण कार्य होना अति आवश्यक है।

इस मार्ग में बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, कस्टम ऑफिस, भातढाला पार्क, प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, मार्केटिंग यार्ड आदि महत्त्वपूर्ण स्थान अवस्थित हैं। इसके साथ- साथ नगर पंचायत के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई को यह मार्ग जोड़ती है। ऐसी परिस्थिति में नगर की अतिमहत्त्वपूर्ण उक्त सड़क की मरम्मतीकरण सड़क सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है।

बताते चलें कि ठाकुरगंज-मुरालीगछ सड़क मार्ग अंर्तगत नगर पंचायत ठाकुरगंज में यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई. जिलेबियामोड़ से प्रखंड कार्यालय, रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, बस पड़ाव, मेन रोड, सोनार पट्टी होते हुए पश्चिम बंगाल के विधाननगर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 जो कि बागडोगरा एयरपोर्ट, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, सिक्किम सहित नॉर्थ ईस्ट जाने वाली मार्ग हैं, को जोड़ती हैं। करीब 15 किमी लंबी इस मार्ग को चार वर्ष पूर्व पथ निर्माण विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग से टेकओवर किया था।  इसके उपरांत टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सड़क निर्माण कराए गए पर मरम्मती अवधि के दौरान भी संबंधित संवेदक द्वारा सड़क की मरम्मती सही तरीके से नहीं किए जाने पर सड़क की वर्तमान स्थिति काफी खस्ताहाल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *