विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ बकसरभिट्ठा सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान चलाया। यह साझा गश्ती रानीडांगा मुख्यालय अंतर्गत बकसरभिट्ठा बीओपी के प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन उप्रेती के नेतृत्व में किया गया। बताया गया कि रूटिंग वर्क के तहत भारत-नेपाल सीमा पर बॉर्डर पिलर नंबर 102 से 103 के आस पास तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी और नेपाल एपीएफ द्वारा इंडो – नेपाल सीमा पर गश्ती कर महत्वपूर्ण जानकारियां एक दूसरे से साझा की गई।

वहीं जानकारी देते हुए मोहन उप्रेती एवं एपीएफ जवानों ने बताया कि अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य सीमा की सुरक्षा करना एवं दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना है।कहा कि अपने आस -पड़ोस गलत एवं संदिग्ध लोगों की सूचना तत्क्षण अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को देने का संदेश देना है। इसके साथ ही खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थ, हथियार सहित अन्य तरह के अवैध धंधे में लिप्त तस्करों एवं देश विरोधी तत्वों की पहचान कर उनपर नकेल कसना तथा तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाना है।