Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रात के अंधेरे में वसूली कर रहे दो दारोगा सहित छः पुलिसकर्मियों को शेखपुरा एसपी ने किया सस्पेंड।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पुलिस वालों का और रात में सड़क पर चलने वाले वाहनों से वसूली का रिश्‍ता चोली-दामन का बनते जा रहा है। आम लोग तो इसकी शिकायत करते ही हैं, खुद पुल‍िस के अफसर भी इस चीज को मानते हैं। न सिर्फ मानते हैं, बल्‍क‍ि खुद ऐसा होते हुए देखते हैं और पकड़कर कार्रवाई भी करते हैं। अब शेखपुरा में एसपी ने रात में वसूली करते दो दारोगा सह‍ित छह जवानों को पकड़ा है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा रात्रि में लगातार पुलिसकर्मियों और गश्ती दल पर निगरानी रखते हैं।

पुलिस कप्तान की इस गतिविधि की वजह से सड़कों पर पुलिस की वसूली बंद हो गई थी। वही कुछ पुलिसकर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कप्तान ने गुरुवार की रात्रि में सड़कों पर वसूली करते दो दरोगा और आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को पकड़ा। उन्‍होंने शेखपुरा सदर थाना गश्ती दल और चेवाड़ा थाना गश्ती दल को वाहनों से वसूली करते हुए पकड़ा गया। दोनों दलों में शाम‍िल पुल‍िसवालों पर कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शेखपुरा टाउन थाना के गश्ती दल को कालेज रोड में वाहनों से वसूली करते पकड़ा गया, जिसमें दरोगा भरत यादव और तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया। वहीं चेवाड़ा रोड में चेवाड़ा थाना के दरोगा वृजनंदन सिंह और तीन पुलिसकर्मियों को वाहनों से वसूली करने में पकड़ा गया। सभी को निलंबित कर दिया गया। वहीं पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *