सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
मणिपुर के टुपुल यार्ड रेलवे कंस्ट्रक्सन कैंप में हुए भूस्खलन में वीरगति को प्राप्त होने वाले 11 जवानों का शव शनिवार को एयर फोर्स के विशेष विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया। एक साथ 11 बलिदानियों का पार्थिव शरीर देख वहां हर आंख नम थी। यह सभी बलिदानी जवान दार्जिलिंग जिले व सिक्किम के निवासी थे। वीर गति प्राप्त जवानों के शव शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट आने की सूचना पर सुबह से ही बलिदानी जवानों के स्वजन एयरपोर्ट पर एकत्रित हुए थे। हर किसी की आंखों में आंसू थी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर जैसे ही शव पहुंचा चारों तरफ सन्नाटा छा गया। माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। वीर सपूतों को एक नजर देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।

बागडोगरा एयरपोर्ट से पार्थिव शरीरों को सेना के वाहन से 111 आर्मी सब एरिया बेंगडुबी स्थित सेना के 158 बेस हॉस्पिटल ले जाया गया। सेना के बेस हॉस्पिटल में शव ले जाये जाने के बाद वहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं, इन वीर बलिदानी जवानों को माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी संगठन की जिला कमेटी के अध्यक्ष आनंदमय बर्मन, भाजपा नेता व सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, फांसीदेवा के विधायक व भाजपा नेता दुर्गा मुर्म तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष पापिया घोष समेत अन्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं बलिदानी जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सेना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सेना के बेस हॉस्पिटल से बलिदानी जवानों के शव सेना के वाहन से ही उनके घर तक पहुंचाया जाएगा तथा पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
