• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लगातार बारिश से खोड़ीबाड़ी के कई घरों में घुसा वर्षा का पानी, पश्चिम बदराजोत में पानी के तेज बहाव में बह गया कृष्णा का आशियाना।

चंदन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।

● पश्चिम बदराजोत में पानी के तेज बहाव में कृष्ण मजूमदार का बह गया आशियाना

लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत पश्चिम बदराजोत इलाके में एक मकान पानी के तेज प्रवाह में बह गया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण इलाकों के सभी नदी-नाले पानी से भर जाने के कारण कई घरों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है। जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है एवं पानी की तेज धारा नदी-नालों एवं घरों से होकर बहने के कारण मिट्टी का कटाव लगातार हो रही है। मिटी का कटाव होने से कई घर पानी के तेज प्रवाह में बह गए हैं।

बीती रात खोरीबाड़ी प्रखंड के पश्चिम बदराजोत इलाके में तेज बारिश के कारण श्रीकृष्ण मजूमदार का घर पानी के तेज प्रवाह में बह गया। इस दौरान घर के साथ घर की सारी समान भी पानी मे बह गया। कृष्ण मजूमदार की पत्नी रोती हुई, अपनी जो व्यथा एवं दुःख को बताई, उसे शब्दों में बयां करना संभव नही है।उन्होंने रोती हुई बताई की बहुत मुश्किल से अपने बच्चों को वह बचा पाई है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार संबंधित अधिकारियों को पानी निकासी हेतु समुचित व्यवस्था करने के लिए आग्रह की गई, लेकिन पानी निकासी के लिए कोई मास्टर प्लान नहीं लिए जाने के कारण आज मेरा आशियाना के साथ सारा समान पानी के तेज प्रवाह में बह गया। उन्होंने बताया की मेरी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। अब किस तरह से फिर से मेरा आशियाना बसेगा, यह सोच कर आंख में आंसू आ जाते हैं। उन्होंने सबंधित प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *