ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के पौआखाली नगर पंचायत के शिशागाछी गांव निवासी दो सगे भाई मरगूब आलम एवं मसूद आलम का बीते दिनों शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए गड्डे में डूबने से निधन हो गया था। उसी क्रम में आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम पीड़ित परिवार से मिलने पहूचे एवं घटना स्थल का भी मुवायना किया इस मौके पर सऊद आलम ने शौक़ संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारको कहा कि दुःख की इस घड़ी में समाज के हर एक व्यक्ति उनके साथ है।
विधायक ने पीड़ित परिवार को अपने निजी तौर पर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शाह फैसल, कामरान अकमल, इस्माल आलम, नैय्यर आलम, शहनवाज आहकार, साबिर आलम आदि मौजूद रहे।
सारस न्यूज,पौआखाली।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के पौआखाली नगर पंचायत के शिशागाछी गांव निवासी दो सगे भाई मरगूब आलम एवं मसूद आलम का बीते दिनों शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए गड्डे में डूबने से निधन हो गया था। उसी क्रम में आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम पीड़ित परिवार से मिलने पहूचे एवं घटना स्थल का भी मुवायना किया इस मौके पर सऊद आलम ने शौक़ संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारको कहा कि दुःख की इस घड़ी में समाज के हर एक व्यक्ति उनके साथ है।
विधायक ने पीड़ित परिवार को अपने निजी तौर पर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शाह फैसल, कामरान अकमल, इस्माल आलम, नैय्यर आलम, शहनवाज आहकार, साबिर आलम आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply