सारस न्यूज, पूर्णिया।
पूर्णिया:- जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज पूर्णियां जिले के बायसी, अमौर एवं बैसा प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों का नाव, पैदल एवं मोटर साइकिल से दौरा कर नदी कटाव से प्रभावित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायज़ा लिया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सबसे पहले बायसी थाना क्षेत्र के ताराबारी पंचायत के ताराबारी गांव पहुंच कर पंचायत समिति सदस्य शहबाज आलम के परिजनों से मिले। दिनांक 28 जून को शहबाज आलम एवं मुनाजिर आलम की हत्या बदमाशों ने कर दी थी।
पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि हर हाल में इंसाफ मिलेगा। दौरे के क्रम में ताराबारी पंचायत के ताराबारी चनकी गांव पहुंच कर नदी कटाव से प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। साथ ही खाड़ी महिनगंव पंचायत के महेशबथना पहुंच कर नदी कटाव से प्रभावित परिवारों से मिलकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। नदी कटाव के कारण अब तक सैकड़ों परिवारों का घर नदी में विलीन हो गया है। इस संबंध में पूर्णियां जिला आपदा पदाधिकारी, जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई करने को कहा है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया कि पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा को अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई हेतु उचित पहल की जायेगी। पूरे दौरे के दौरान महिनगांव पंचायत के सरपंच जाकिर आलम, जदयू जिला सचिव पूर्णियां अनीसुर रहमान, शादाब रब्बानी, इजहार आलम, अकील, एजाज, नूर हुसैन, मंजर, मुनाजिर, गुलरोज, सद्दाम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
