Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने 52 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्‍कर को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी। 

न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात फुलवारी इलाके के एक ढाबा पर खड़े ट्रक से 52 किलो गांजा बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक व सह संचालक को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक सुनील कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि सहायक चालक बाबू बर्मन कूचबिहार जिले का रहने वाला है।

न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस की ओर से बताया गया है कि गांजा कूचबिहार से लाया जा रहा था। इसे पड़ोसी राज्‍य बिहार ले जाए जाने की योजना थी। गुप्त सूचना के आधार पर फुलवारी के ढाबा पर खड़े ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें ड्राइवर के सीट के नीचे से 52 किलो गांजा बरामद किया गया। रविवार को दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया।

न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे किसी गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है।

बताते चलें कि मणिपुर के बाद सबसे ज्यादा गांजा की तस्करी कूचबिहार से की जाती है। पिछले दिनों में कूचबिहार में सरकारी तौर पर गाजा की फसलों को नष्ट करने का काम पुलिस व बीएसएफ द्वारा किया जाता रहा है। आमतौर पर यहां से गांजा ले जाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में डिलीवरी की जाती है। इसके लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं। इसकी लालच में आकर ही वाहन चालक यह जोखिम लेते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *