Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज व दिघलबैंक प्रखंड में कटाव प्रभावित इलाकों का सांसद डॉ मो जावेद ने किया दौरा।


सारस न्यूज,किशनगंज।

रविवार को जिले में बहने वाली महानंदा, कनकई, रतुवा, बूढ़ी कनकई सहित सभी नदियों जलस्तर में कमी होने के बाद टेढ़ागाछ, दिघलबैंक व बहादुरगंज प्रखंड में नदियों का भीषण कटाव जारी है। इसका जायजा लेने सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने इन प्रखंडों का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों व पीड़ित परिवारों ने सांसद के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की। लोगों ने सांसद को बताया कि कटाव से घर, खेत-खलिहान व कब्रिस्तान आदि सब नदी में समा रहा है। जिससे व्यापक नुकसान हो रहा है। इस दौरान सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए से नदियों से हो रही कटाव को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को कटावरोधी कार्य व फ्लड फाइटिंग कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

क्षेत्र दौरा के दौरान साथ में जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, पूर्व जिला पार्षद श्याम लाल राम, जय प्रकाश गिरी इत्यादि भी मौजूद थे। सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने सबसे पहले बहादुरगंज विधानसभा के महेशबथना पंचायत अंतर्गत मसानगांव, लौचा पंचायत के युनूस टोला में कटाव की स्थिति को देखा। ऑन द स्पॉट कार्यपालक अभियंता को कॉल कर बेड़ बार बनाने को कहा।

सांसद ने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड के मालीटोला मटियारी में कनकई नदी की स्थिति बहुत ही भयानक है। पिछले वर्ष भी बाढ़ की विभीषिका झेल चुके माली टोला में अबकी बार भी अबतक कई परिवार का पक्का एवं कच्चा मकान नदी में विलीन हो चुका है। पिछले वर्ष भी कई परिवार ने अपना घर उजड़ते देखा था। सांसद ने यहां लोगों केघर को बचाने का प्रयास नहीं करने पर सरकार पर तंज कसा। कहा कि सरकार को गरीब लोगों के घर कटने की चिंता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *