Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन में गायत्री परिवार के द्वारा संगोष्ठी आयोजित, आगामी जनवरी 2023 को होने वाले 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को ले किया गया विचार विमर्श।


सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा ईकाई कोचाधामन के द्वारा प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मोहरमारी शिव मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता रूपेश कुमार झा के द्वारा की गई। जिसमें अन्य प्रखंडों के परिजनों की भी भागीदारी रही। 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा जनवरी 2023 में होने के उपलक्ष्य में युवा संगठनों का मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया। युवाओं की गोष्ठी को संयोजक व अन्य प्रबुद्ध जनों ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा जिले में पहली बार महिला मंडल के द्वारा संपन्न होने जा रहा है, जिसमें तमाम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक श्यामानंद झा ने कहा आज की युवा शक्ति में प्रतिभाएं कूट- कूट कर भरी हुई है। सिर्फ आवश्कता है इसे तराशने और दिशा धारा देने की है। प्रतिभाएं जब सकारात्मक दिशा की ओर चल पड़ती है, तो असंभव को संभव किया जा सकता है। इन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा -हमारे यहां छोटे -बड़े कार्यक्रम होते ही रहते हैं, जिसमें युवा एवम किशोरियों की सहभागिता सदा से सहारहनीय रही है।

श्यामानंद झा ने जीवन में सफलता हेतु कहा कि प्रतिभा को पात्रता, प्रमाणिकता एवम प्रखरता के विकास के लिए एवम चेतनाशक्ति जाग्रत करने के लिए नियमित गायत्री मंत्र की उपासना करने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में सक्रिय रूप से मां भगवती प्रज्ञा मंडल मोतीबाग किशनगंज के परिजन कमलेश कुमार अधिवक्ता, पूर्व जिला समन्वयक हेमंत चौधरी, हेमचरण सिंह, भानु कुमार सिंह, हरिचंद्र सिंह, विष्णु प्रसाद सिंह, सखी लाल दास (प्रशाखा शिवगंज धाम गायत्री परिवार बहादुरगंज), दिलीप कुमार, वीणा रानी, गौरी देवी, रानी देवी, अर्जुन मंडल, प्रिया कुमारी, सिप्टी कुमारी, ब्रह्मदेव यादव, शोर्यवर्धन, योगेंद्र साह, जंगबहादुर साह, माधुरी कुमारी, कौशल्या देवी, भरत लाल, नरेश शर्मा, पार्वती देवी, लालचंद प्रसाद सिंह, रीमा कुमारी, नंदनी कुमारी व अन्य लोगो की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *