• Wed. Oct 1st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सांसद की अध्यक्षता में हुए बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज के सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई जिसमें किशनगंज जिले के विभिन्न समस्याओं एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और सभी विभागों को समस्याओं के निष्पादन के लिए आदेश दिए गए। इस बैठक में किशनगंज के विधायक इज़्हारुल हुसैन, ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम, बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी, जिला परिषद चेयरमैन नुदरत महजबीन, दिशा बैठक के आमंत्रित सदस्यगण, किशनगंज जिला के आला अधिकारियों के अलावे सभी प्रखंड के प्रमुख मौजूद रहे।

बैठक के दौरान मुख्यतः किशनगंज जिला के सभी प्रखंडों में हो रहे भीषण कटाव, कटावग्रस्त क्षेत्र में फ्लड फाइटिंग के उपरांत कटावनिरोधक कार्य, धवस्त हुए सड़कों में रिस्टोरेशन का कार्य, गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना, रमज़ान नदी की अतिक्रमणमुक्ति, बिजली आपूति की सुनिश्चितता, पुलों का निर्माण, सड़कों का निर्माण, सड़कों की मरम्मती, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याएँ, गलगलिया से बहादुरगंज एलआरपी एवं एलआरपी से अररिया तक निर्माण से हो के अधीन लोगो से जुड़ी समस्याएं, रेलवे, RTE के तहत गरीब बच्चो की छूट, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल के मुद्दे, किशनगंज निबंधन कार्यालय की समस्याएं, नगर परिषद की जर्जर सड़कों की समस्या, नगर परिषद अंतर्गत नालों का निर्माण, बाढ़ से पहले नालों की सफाई, किशनगंज नगर परिषद में होल्डिंग रसीद का मामला, किशनगंज शहर में जाम की समस्या, किशनगंज शहर एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बकरीद के लिए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, आईसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, जनवितरण प्रणाली, आधार कार्ड पंजीकरण, मनरेगा, नल जल योजना, जल जीवन हरियाली आदि विषयों गहन मंथन और विचार विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *