पोठिया प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत स्थित भुसीपोखर और सोनापुर जानेआने वाली दो सड़कों के किनारे काली मंदिर का इतिहास महज 15 वर्ष पुरानी है। 2007 के दौरान मन्दिर का निर्माण कराया गया था। मात्र 15 साल पुरानी यह काली मंदिर इलाके के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। मन्दिर में भुसीपोखर,बारोघरिया जलालगच्छ आदि गांवो के श्रद्धालुओं द्वारा पूजा करते हैं। मन्दिर के दोनों ओर से दो सड़कें थोड़ी ही दूरी पर माहनन्दा नदी का कल कल जलधारा, मन्दिर के सामने चाय बागान काफी सुंदर और भव्य लगता है।
सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत स्थित भुसीपोखर और सोनापुर जानेआने वाली दो सड़कों के किनारे काली मंदिर का इतिहास महज 15 वर्ष पुरानी है। 2007 के दौरान मन्दिर का निर्माण कराया गया था। मात्र 15 साल पुरानी यह काली मंदिर इलाके के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। मन्दिर में भुसीपोखर,बारोघरिया जलालगच्छ आदि गांवो के श्रद्धालुओं द्वारा पूजा करते हैं। मन्दिर के दोनों ओर से दो सड़कें थोड़ी ही दूरी पर माहनन्दा नदी का कल कल जलधारा, मन्दिर के सामने चाय बागान काफी सुंदर और भव्य लगता है।
Leave a Reply