Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ व कटाव के कारण पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री।

सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाल के दिनों में आए बाढ़ व कटाव के कारण विस्थापित परिवारों के बीच एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान के तरफ से राहत कार्य बुधवार को चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से माली टोला, बाभनटोली, सुहिया, धापरटोल, हाथिलदा आदि गांवों में विधायक इमाम ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से खाने पीने के सामानों का वितरण किया। विधायक ने कटाव पीड़ित परिवारों का हाल चाल जाना और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द गांव को बचाने के लिए और सरकार से कटाव से विस्थापित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग को दिलाने की कोशिश करुंगा।

इस विपदा की घड़ी में मैं हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हूं। इस मौके पर मजीद हुसैन, युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल, युवा जिला अध्यक्ष मासूम रज़ा प्रखंड अध्यक्ष टेढ़ागाछ साविर आलम, युवा प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज तोसीफ आलम, अबरार दानिश, मटियारी पंचायत समिति तौसीफ आलम, वार्ड सदस्य अब्दुल कयूम, समीम, आलम, आनंद ठाकुर, रियाज राही, फरहान यसदिनी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *