सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज: आखिर पर्व त्योहार के मौके पर ही किस वजह से एसएसबी जवानों के द्वारा आम किसानों को की जा रही है परेशानी। आज मार्केट के बीच गोविंद पूरी में दर्जनों मवेशियों को एसएसबी द्वारा जोर जबरदस्ती जब्त किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने किसानों को अपना मवेशी वापस कराया है। इस दौरान अहमद हुसैन ने कहां इस प्रकार एसएसबी द्वारा बॉर्डर पर कोई कार्रवाई न कर किसानों के घर का मवेशी को बाज़ार में खरीद-बिक्री पर अपने घर व शहर में इस प्रकार परेशान करना कई सवाल खड़े कर रहे है। उन्होंने वरीय अधिकारी से ऐसे जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि इस इलाक़े के अमन चैन माहौल बरकरार रहे।
किशनगंज एसपी ने संबधित थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के अधीन मॉनिटरिंग करने की बात कहीं है, ताकि पर्व त्योहार में किसी को कोई परेशानी न हो। कोई भी आम किसान अपना घरेलू मवेशी की खरीद-बिक्री को लेकर घबराएं नहीं। अगर बिना वजह किसी को परेशान किया जाए तो संबधित थाना प्रभारी को जरूर शिकायत करें। इस सम्बन्ध में सारस न्यूज़ ने वरीय अधिकारी से बात करने की कोशिस की, परन्तु उनसे बात नहीं हो पायी।