Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा नेता वरूण सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

भारतीय जनता पार्टी बहादुरगंज विधानसभा द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक आज शिवपुरी स्थित भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा प्रभारी मनीष सिंहा जी उपस्थित रहे। वही सर्व प्रथम बैठक शुरुआत मैं जिला महामंत्री लखनलाल पंडित जी मनीष सिंहा जिला परिषद सदस्य खोशो देवी जी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपरांत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निमित्त बहादुरगंज विधानसभा में मजबूती पर बल दिया गया। मुख्य रूप से बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई वही जानकारी विस्तृत करते हुए बताया गया कि किशनगंज में संसदीय क्षेत्र को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार प्रभारी माननीय संबित पात्रा जी ने विशेष ध्यान 4 संसदीय क्षेत्र वैशाली, बाल्मीकि नगर, नवादा एवं किशनगंज यह चारों पर विशेष मजबूती पर ध्यान दिया जाएगा तथा प्रत्येक 3 महीने पर यह केंद्रीय मंत्री का प्रभाव सभी विधानसभाओं में किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष नवीन झा, पंचायती राज जिला संयोजक राजीव कुमार, विधानसभा कोर कमेटी सदस्य उत्तम सिन्हा, देव मोहन सिंह, टेढ़ागाछ मंडल अध्यक्ष रवि कुमार, पश्चिमी भाग मंडल महामंत्री राजेश माझी, सीताराम जी सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *