नक्सलबाड़ी : 21 जुलाई ब्रिगेड चलो कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर शुक्रवार को अपर बागडोगरा और लोअर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष आनंद घोष ने की। 21 जुलाई का महत्व तृणमूल कांग्रेस के लिए कितना है। इसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रकाश डाला। मौके पर प्रखंड सभापति आंनद घोष ने बताया कि पिछले 2 सालों से कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था और मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का संचालन वर्चुअली करती थी। इस बार तृणमूल कांग्रेस ने कारपोरेशन चुनाव, तृस्तरीय पंचायत चुनावों के साथ जी.टी.ए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। इस कारण सिलीगुड़ी और आस पास के क्षेत्रों से कफी संख्या में लोग ब्रिगेड जाने को उत्सुक हैं।
तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि जो तृणमूल कांग्रेस के शहीद हैं उनकी याद में प्रति वर्ष यह समावेश कोलकाता ब्रिग्रेड में होता है। इस बार हमने हर चुनावों में जीत हासिल की है इसलिए लोगों में ब्रिगेड जाने को लेकर काफी उत्साह है। अपर बागडोगरा अंचल प्रेसीडेंट भोला गुहा ने अपने संबोधन में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिये इस बार बहुत ज्यादा कार्यकर्ता ब्रिगेड पहुंच रहें हैं। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नक्सलबाड़ी अंबुज कुमार राय, अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस के सभापति भोला गुहा, लोअर बागडोगरा अंचल सभापति प्रशांत दत्त, महिला प्रखंड अध्यक्ष पदमा राय, तृणमूल युवा सभापति सौगातो घोष सहित अन्य मौजूद थे।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : 21 जुलाई ब्रिगेड चलो कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर शुक्रवार को अपर बागडोगरा और लोअर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नक्सलबाड़ी प्रखंड -1 तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष आनंद घोष ने की। 21 जुलाई का महत्व तृणमूल कांग्रेस के लिए कितना है। इसे लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रकाश डाला। मौके पर प्रखंड सभापति आंनद घोष ने बताया कि पिछले 2 सालों से कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था और मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का संचालन वर्चुअली करती थी। इस बार तृणमूल कांग्रेस ने कारपोरेशन चुनाव, तृस्तरीय पंचायत चुनावों के साथ जी.टी.ए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। इस कारण सिलीगुड़ी और आस पास के क्षेत्रों से कफी संख्या में लोग ब्रिगेड जाने को उत्सुक हैं।
तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि जो तृणमूल कांग्रेस के शहीद हैं उनकी याद में प्रति वर्ष यह समावेश कोलकाता ब्रिग्रेड में होता है। इस बार हमने हर चुनावों में जीत हासिल की है इसलिए लोगों में ब्रिगेड जाने को लेकर काफी उत्साह है। अपर बागडोगरा अंचल प्रेसीडेंट भोला गुहा ने अपने संबोधन में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिये इस बार बहुत ज्यादा कार्यकर्ता ब्रिगेड पहुंच रहें हैं। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नक्सलबाड़ी अंबुज कुमार राय, अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस के सभापति भोला गुहा, लोअर बागडोगरा अंचल सभापति प्रशांत दत्त, महिला प्रखंड अध्यक्ष पदमा राय, तृणमूल युवा सभापति सौगातो घोष सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply