Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर किसानों को नवीनतम तकनीक से खेती करने व कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत में किसानों को नवीनतम तकनीक से खेती करने एवम कृषि योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को खरीफ किसान चौपाल के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में टीम लीडर डमरू के नेतृत्व में गीत-संगीत सहित जागरूकता आधारित नाटिका की प्रस्तुति पटना से आये कलाकारों द्वारा दी गई। वहीं इस मौके पर खरीफ की खेती के लिए संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग, जैविक खाद को बढ़ावा देने, पराली नहीं जलाने, मिट्टी की जांच कराते रहने, उत्तम प्रभेद आधारित बीजों के चयन कर खेती करने की जानकारी दी गई।

इसके अलावा समय से फसल की बुआई, आवश्यकतानुसार कीटनाशक एवम फफूंदनाशक से बीजोपचार, बेहतर सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण तथा समेकित कीट प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी प्रदान की गई। मौके पर किसान सलाहकार हेमंत कुमार, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार दास, उपमुखिया मुश्फिक आलम, वार्ड सदस्य तजेमुल रहमान, शमशाद आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *