भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 12वीं एफ कंपनी माफियाटोली बीओपी के जवानों ने शनिवार को पीलर संख्या 154 के समीप पैकटोला से कार्रवाई करते हुए पांच बोरी यूरिया एक सौ किलो चीनी तीन साईिकल को जब्त किया। आरोपी तस्कर तस्करी के समान को छोड़ कर भागने में कामयाब रहा। नाका कमांडर एएसआई जीडी मिठाई लाल गुप्ता बीओपी कमांडर सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की शुक्रवार को पीलर संख्या 154 के समीप गश्ती के दौरान जवानों ने तस्करी के समानों को जब्त किया है। जो भारत से नेपाल क्षेत्र ले जाने की कोशिश कर रहा था। जब्त तस्करी के सभी समानों को कस्टम किशनगंज के हवाले किया गया है।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 12वीं एफ कंपनी माफियाटोली बीओपी के जवानों ने शनिवार को पीलर संख्या 154 के समीप पैकटोला से कार्रवाई करते हुए पांच बोरी यूरिया एक सौ किलो चीनी तीन साईिकल को जब्त किया। आरोपी तस्कर तस्करी के समान को छोड़ कर भागने में कामयाब रहा। नाका कमांडर एएसआई जीडी मिठाई लाल गुप्ता बीओपी कमांडर सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की शुक्रवार को पीलर संख्या 154 के समीप गश्ती के दौरान जवानों ने तस्करी के समानों को जब्त किया है। जो भारत से नेपाल क्षेत्र ले जाने की कोशिश कर रहा था। जब्त तस्करी के सभी समानों को कस्टम किशनगंज के हवाले किया गया है।
Leave a Reply