Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया में बक़रीद पर्व को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, शरारती तत्वों पर है पुलिस की पैनी नजर।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद (ईद उल अजहा) का पर्व मनाने को लेकर आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए शनिवार को ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस अधिकारी व जवानों ने पैदल चल कर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, पाठामारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

यह फ्लैग मार्च ठाकुगंज नगर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ-साथ कुर्लिकोट, गलगलिया घोषपाड़ा, बाजार एवं भातगाँव भारत-नेपाल सीमा तक करीब आधे दर्जन पुलिस गाड़ी से मार्च किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। पुलिस जवानों को शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं आम लोगों से भी पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को कहा गया। अफवाह फैलाने वालों व किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। आपसी सदभाव को तोड़ने वालों और सोशल मीडिया पर अफवाह, सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने लोगों से कहा कि अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *