Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड मुख्यालय टेढागाछ के आरटीपीएस कर्मियों का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत आरटीपीएस कर्मियों में तबरेज आलम, संतोष कुमार व अन्य के स्थानांतरण पर उनके सम्मान में समरोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मुख्य रूप से बीडीओ गन्नौर पासवान राजस्व अधिकारी नजमुल हक, प्रशिक्षु दरोगा धनजी कुमार, सीओ अजय चौधरी की मौजूदगी में सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी स्थानांरित कर्मियों को फूल माला एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

आयोजित सम्मान समारोह में विदाई लेते वक्त सभी कर्मी काफी गमगीन थे। मौके पर सीओ ने कहा कि सरकारी सेवा में एक जगह से दूसरे जगह आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। परन्तु अपने कार्यकाल के दौरान इन कर्मियों ने जिस तरह से अपनी सभी जिम्मेदारी को निभायी वह काफी काबिले-तारीफ रहा है। वहीं विदा लेते हुए आरटीपीएस कर्मी तबरेज आलम ने कहा कि यहां के सभी अधिकारियों एवं सहयोगियों के द्वारा किया गया सहयोग सभी दिन याद रखेंगे। आरटीपीएस कर्मी तबरेज आलम पिछले 5 वर्षों से टेढ़ागाछ अंचल कार्यालय में कार्यरत थे। उन्होंने लगन के साथ अपने कार्य को अंजाम देते रहे। उनका हस्तांतरण किशनगंज मुख्यालय में हुआ है। इस मौके पर बीसी संजय कुमार, सहकारिता पदाधिकारी शाहिद आलम, राजस्व कर्मचारी कृष्ण मोहन राय, धनंजय कुमार, शिवकुमार, मजहर आलम,नरेश कुमार, अलीम आलम आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *