• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पांजीपारा रेलखंड अंतर्गत गोरधप्पा के समीप ट्रेन के चपेट में आकर रेलकर्मी की दर्दनाक मौत, रेल यूनियन के सदस्यों ने जताया शोक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज पांजीपारा रेलखंड अंतर्गत गोरधप्पा के समीप सोमवार को ट्रेन के चपेट में आने से ऑन ड्यूटी एक रेलवे कर्मचारी की हुआ दर्दनाक मौत। मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान वरीय रेलखंड इंजीनियर रेल पथ किशनगंज के 14 बीजी के ट्रैक मैन दिनेश सिंह के रुप हुआ है। सोमवार को मृतक दिनेश सिंह की ड्यूटी पांजीपाड़ा से गोरधप्पा के बीच रेलवे पटरी जांच के लिए की मैन की ड्यूटी लगा था।

मृतक गोरधप्पा से पाजीपाड़ा की ओर पटरी जांच करते हुए आगे बढ़ रहा था कि इसी दौरान रेलवे पिलर संख्या 81/5-81/6 के बीच एनजेपी-उदयपुर सीटी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में ट्रेक मैन आ गया जिससे उनके शरीर दो टुकड़े हो गये और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। मृतक दिनेश सिंह 2009 से किशनगंज रेलवे मे ट्रेक मैन के रुप में कार्यरत था और बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं और किशनगंज रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में रहता था। रेलवे कर्मचारी की मौत की सूचना रेलवे के वरीय पदाधिकारी और आरपीएफ को मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बी०एम धर ने बताया मृतक व्यक्ति रेलवे कर्मचारी थे ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गया। वही आरपीएफ अग्रिम कार्यवाही मे जुटे हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के घर भेजा जाएगा। वहीं एन.एफ.रेलवे. मजदूर यूनियन के सचिव प्रदीप दास को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और दर्दनाक मौत पर मजदूर यूनियन के सदस्यों ने दुख जाहिर किया। सचिव प्रदीप दास ने बताया मृतक रेलवे कर्मचारी के परिवार के साथ मजदूर यूनियन खड़ा है और यूनियन के सदस्य हर संभव मदद उनके परिवार को करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *