• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के श्री हरगौरी मंदिर में नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम का होगा आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज नगर में स्थापित विख्यात श्री हरगौरी मंदिर में कोरोना के कारण दो साल बाद श्रावणी मेला की तैयारी शुरू कर दी गई है। सावन माह के इस पवित्र महीने में शीतल संत श्रीनाथजी महाराज सिलीगुड़ी के अमृतमयी वाणी से नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा का विशाल आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 16 जुलाई से होगा जो 24 जुलाई तक होगा।

इस संबंध में आयोजक श्री हरगौरी मंदिर समिति ठाकुरगंज के सदस्य व पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 16 जुलाई को कलश यात्रा निकालकर की जाएगी। उसके बाद शिवपुराण की महिमा, पूजन विधि एवं रुद्राक्ष की महिमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 17 जुलाई को नारद मोह, शिवजी की कैलाश यात्रा एवं कुबेर चरित्र कार्यक्रम, 18 जुलाई को सती चरित्र एवं ब्रम्हा नारद संवाद, 19 जुलाई को पार्वती जन्म एवं शिव विवाह, 20 जुलाई को तारकासुर वध एवं गणेश जन्म, 21 जुलाई को त्रिपुरासुर वध, वृंदा चरित्र एवं उषा चरित्र, 22 जुलाई को भगवान शंकर के विभिन्न अवतारों की कथा, 23 जुलाई को भगवान शिव के उपलिंगों कथा तथा अंतिम तिथि 24 जुलाई को भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा तथा कथा विराम के साथ साथ यज्ञ व हवन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वहीं मंदिर के पुरिहित पार्वती चरण गांगुली बताते हैं कि सावन के पावन अवसर पर प्रत्येक दिन प्रातः शिवलिंग की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की जाती है। उन्होंने बताया कि खासकर सावन माह में शिवलिंग पर बेल-पत्र, दूध, दही, जल, घी, फूल आदि से पूजा की जाती है। इस महीने में हजारों की संख्या में नगर एवं दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों सहित बंगाल व नेपाल के श्रद्धालु भी मंदिर में अवस्थित शिवलिंग में जलाभिषेक करने आते हैं। सावन का पूरा माह ठाकुरगंज नगर क्षेत्र बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहता है एवं पूरा ठाकुरगंज बाजार मेले में तब्दील हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *