Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पोठिया प्रखण्ड सह अंचल का किया भ्रमण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आज दिनांक – 13.07.2022 को श्रीकांत शास्त्री भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पोठिया प्रखण्ड सह अंचल का भ्रमण किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा भ्रमण के क्रम में कौशल विकास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। कौशल विकास केन्द्र में मई, 2022 एवं जून, 2022 के लिए निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आरटीपीएस काउन्टर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आरटीपीएस केन्द्र पर आमजन उपस्थित नहीं थे। केन्द्र में कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।

भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोठिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आज मरीजों की जॉच दन्त चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था। आज ओपीडी में एमबीबीएस चिकित्सक कार्यरत नहीं थे। निरीक्षण के क्रम में रोस्टर ड्यूटी चार्ट एक छोटे से कागज के टुकड़े पर दीवाल पर चिपका पाया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इसे बड़े अक्षरों में सुलभ प्रदर्श हेतु प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया। मरीज वार्ड में बेड पर चादर की जगह कपड़ा बिछा हुआ पाया गया जबकि विभाग द्वारा दिवस के अनुरूप अलग-अलग रंगों के चादर बेड पर लगाने का निर्देश है। निरीक्षण के दौरान दिवस के अनुरूप बेड पर चादर लगाने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आपका प्रशासन आपके द्वार के तहत आयोजित कार्यक्रम में बिजली बिल, नल-जल योजना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें आमजनों द्वारा बताया गया कि विद्युत विपत्र समान्य से अधिक आता है। साथ ही नल जल योजना में पानी ठीक से नहीं आने की शिकायत की सुनवाई की गई तथा संबंधितों को निदेशित किया गया कि वे आमजनों द्वारा किये गये शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें।

आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त किशनगंज, अपर समाहर्त्ता किशनगंज,वरीय प्रभारी पदाधिकारी पोठिया प्रखंड,जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशनगंज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पोठिया, अंचलाधिकारी पोठिया तथा संबंधित प्रखण्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *