उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मंगलवार की शाम एनएच 27 स्थित मध निषेध चेक पोस्ट पर की गई। जहां टीम ने दो बोतल शराब की साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सहरसा जिला का सौरबाजार थाना अंतर्गत कहरा गांव निवासी 36 वर्षीय सुबोध साह पिता हरिलाल साह के रूप में हुआ है। वह किशनगंज खगड़ा स्थित ससुराल आया था। मंगलवार शाम वह अपने शौक की पूर्ति के लिए बीयर लाने के लिए बंगाल के रामपुर गया था। जहां से बीयर खरीदकर लौटने के दौरान वह उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गया।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई मंगलवार की शाम एनएच 27 स्थित मध निषेध चेक पोस्ट पर की गई। जहां टीम ने दो बोतल शराब की साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सहरसा जिला का सौरबाजार थाना अंतर्गत कहरा गांव निवासी 36 वर्षीय सुबोध साह पिता हरिलाल साह के रूप में हुआ है। वह किशनगंज खगड़ा स्थित ससुराल आया था। मंगलवार शाम वह अपने शौक की पूर्ति के लिए बीयर लाने के लिए बंगाल के रामपुर गया था। जहां से बीयर खरीदकर लौटने के दौरान वह उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गया।
Leave a Reply