विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति पद के लिए अरुण घोष और उप सभाधिपति के लिए रोमा रश्मि एक्का के नाम की घोषणा की है। तृणमूल नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राज्य सरकार तृणमूल कांग्रेस के जिला आब्जर्वर सह राज्य के खेल व बिजली मंत्री अरूप विश्वास व जिला अध्यक्ष पापिया घोष तथा अन्य वरीय तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गयी। वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से सिलीगुड़ी महकमा परिषद सभाधिपति के रूप में लोकप्रिय नेता अरुण घोष के मनोनित किए जाने से नक्सलबाड़ी के पूरे इलाके के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कार्यकर्ताओं का कहना है की अरुण घोष के नेतृत्व में महकमा परिषद इलाके में काफी विकास कार्य होगा। सभाधिपति के रूप में मनोनित होने के बाद नक्सलबाड़ी पार्टी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दिया।

वहीं नक्सलबाड़ी में अरुण घोष ने कहा सभाधिपति पद के लिए मनोनित होंगे ऐसा नहीं सोचा था। परंतु पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा सिलीगुड़ी महकमा इलाके के विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के जनता व सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि 26 जून को सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव हुआ था और 29 जून को चुनाव का परिणाम आए थे। जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ सिलीगुड़ी महकमा में अपना जीत का परचम लहराया था। तृणमूल कांग्रेस की महकमा परिषद के 9 सीटों में से 8 सीटों पर तृणमूल का कब्जा हुआ और बीजेपी को एक ही सीट से संतुष्ट होना पड़ा। वहीं ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों में भी तृणमूल ने शानदार जीत के साथ अपना कब्जा किया। तृणमूल कार्यकर्ता के मुताबिक महकमा परिषद बोर्ड का गठन व शपथ ग्रहण 21 जुलाई के बाद ही किया जायेगा।