Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आईआईटी पटना (IIT Patna) के 6 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिला एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज।

राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।

आईआईटी पटना में इस साल अब तक का सर्वश्रेष्ठ कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। गूगल और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों ने संस्थान के 6 स्टूडेंट्स को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) पटना के छात्रों का यह सबसे अच्छा प्लेसमेंट है। आईआईटी पटना के 6 स्टूडेंट्स को एक करोड़ रुपये और इससे ज्यादा का पैकेज पहली बार ऑफर हुआ है। करोड़ों में पैकेज देने वाली कंपनियों में गूगल और अमेजन जैसी मल्टी नेशनल कंपनियां हैं।

आईआईटी पटना में इस साल 40 से ज्यादा नई कंपनियों ने आईआईटी पटना में कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। क्वालकॉम, प्लूटस रिसर्च, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, युगाबाइट, सर्विस नाउ, इलेक्ट्रॉनिक्स, सियर्स और टाटा डिजिटल ने पहली बार कैंपस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में भाग लिया। शीर्ष कंपनियों में गूगल, ऑरकल, एमटीएक्स, स्प्रिंकलर, धानी, एटलसियन, ऑप्टम, बॉश, मीडियाडॉट नेट, गेम्सक्राफ्ट, स्मार्ट कॉइन, टीवीएस, आरती इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आरबीएल शामिल रहीं। सार्वजनिक उपक्रम वाली कंपनियों में बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, सीडैक ने जॉब ऑफर किया।

कैंपस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को कंपनियां साफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर इंफ्रास्टक्चर, एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, गेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, पीजीईटी जैसे पदों पर भर्ती करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *