किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “जिला भू-अर्जन से संबंधित वृहत परियोजनाओं” की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में रेल परियोजना, अररिया – गललिया न्यू बीजी लाईन, भारत नेपाल सीमा सड़क परियोजना, एन. एच.ए.आई. से संबंधित किशनगंज से बहादुरगंज एवं बहादुरगंज से गलगलिया सड़क निर्माण परियोजना, एस.एच. 99, बहादुरगंज से दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण परियोजना, रतवा नदी पर बॉध परियोजना एवं महानंदा बॉध परियोजना में दोनों ओर तटबंध का निर्माण से संबंधी कार्य, सालबारी टोला दिघलबैंक में एस.एस.बी. के बी०ओ०पी० केन्द्र से संबंधित परियोजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधितों को ससमय भू-अर्जन कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में सभी अधियाची विभाग के पदाधिकारीगण / प्रतिनिधि, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक व कर्मीगण उपस्थित थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “जिला भू-अर्जन से संबंधित वृहत परियोजनाओं” की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में रेल परियोजना, अररिया – गललिया न्यू बीजी लाईन, भारत नेपाल सीमा सड़क परियोजना, एन. एच.ए.आई. से संबंधित किशनगंज से बहादुरगंज एवं बहादुरगंज से गलगलिया सड़क निर्माण परियोजना, एस.एच. 99, बहादुरगंज से दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण परियोजना, रतवा नदी पर बॉध परियोजना एवं महानंदा बॉध परियोजना में दोनों ओर तटबंध का निर्माण से संबंधी कार्य, सालबारी टोला दिघलबैंक में एस.एस.बी. के बी०ओ०पी० केन्द्र से संबंधित परियोजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधितों को ससमय भू-अर्जन कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में सभी अधियाची विभाग के पदाधिकारीगण / प्रतिनिधि, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक व कर्मीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply