सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
टाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई कर एक टेम्पो से प्रतिबंधित कफ सीरफ जब्त किया है। कार्रवाई शनिवार की शाम शहर के पूरब पाली के समीप की गई है। जहां टेम्पो से चार कार्टन से 646 पीस कोडीन कफ सीरफ जब्त किया है। कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में एएसआई संजय यादव शामिल थे। टीम को सूचना मिली की पुरवपाली जीप स्टैंड से एक सवारी वाहन के ऊपर चार कार्टन कोडीनयुक्त कप सीरप बंगाल से लाया जा रहा है।
जिसे बंगाल के ग्वालपोखर की ओर से ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे।वाहनों की तलाशी ली गई। इसी क्रम में एक सवारी जीप से प्रतिबंधित कफ सीरफ बरामद किया गया। वही आरोपी मौके से फरार हो गया। किसी भी यात्री से पूछने पर कोई कुछ भी नहीं बता रहा था। टेम्पो के ऊपर से चार कार्टन कोडीन कप सीरफ बरामद किया गया। जब्त कफ सीरफ को थाना लाया गया। पुलिस इस मामले में गहराई से पड़ताल कर रही है।थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।