सारस न्यूज टीम, किशनगंज/टेढागाछ।
किशनगंज टेढागाछ डाक बम समिति द्वारा लगातार 16 वर्ष से कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाया जाता है। कांवरियों के लिए खाने, नाश्ते के अतिरिक्त विश्राम करने दवा सहित एक्युप्रेशर चिकित्सा कैंप सुल्तानगंज बाबाधाम रुट अबररखा में डाक बम समिति द्वारा लगाया जाता है। जो सावन के पहले दिन से अंतिम तक चलेगा।
सेवा समिति के सदस्य गोविंदा तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 सालों से यह शिवीर बंद था इस बार शिविर को लेकर भक्तों में काफी ज्यादा उत्साह है इसलिए शिविर अंतिम सोमवारी तक चलेगा
पिछले 16 वर्षों से समिति द्वारा देवधर धाम में आयोजित होने वाले वाले श्रावणी मेले में देशभर से पहुंचने वाले कावंरियों, श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन पूरे श्रावण माहभर किया जाता है। समिति द्वारा इस वर्ष भी सेवा कार्य के लिए कार्यकर्ताओं का जत्था साजो समान के साथ रवाना हो गया।
श्रावण माह में झारखंड के देवधर में होने वाले मेले में कांवरियों के सेवा के लिए किशनगंज,कालियागंज,पलासी,टेढागाछ डाक बम सेवा समिति के सदस्य रविवार को सुबह साजो समान के साथ देवधर के लिए रवाना हुए।
फुलवरिया डाकबम समिति के सदस्य में गोविंदा तिवारी, बिंदेश्वर प्रशाद साह, अशोक कुमार साह, विनोद कुमार पांडे ,रामू गुप्ता शंकर गुप्ता, गौतम शाह, मिथुन कुमार साह, इत्यादि साजो सामान के साथ अबरखा के लिए हुए रवाना हुए।