Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सताल निहालभाग वार्ड 14 में हेल्थ स्कोप किशनगंज की टीम के द्वारा आयोजित की गई फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप, 107 मरीजों का निःशुल्क इलाज व दवा का किया गया वितरण।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

बहादुरगंज प्रखंड के सताल नेहाल भाग वार्ड नंबर 14 में दिनांक 17/7/2022 को हेल्थ स्कोप हॉस्पिटल किशनगंज के महिला एवम पुरुष चिकित्सकों द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में आसपास के क्षेत्रों के 107 मरीजों का न सिर्फ जांच किया गया बल्कि शिविर के माध्यम से उन्हें निशुल्क दवा भी वितरित की गई। जांच शिविर आयोजक सैफ अकरम ने बताया कि जांच शिविर में महिला चिकित्सक डॉ समिठा पाल (एमबीबीएस , एमडी , किशनगंज) , डॉ सोहेल अहमद , (मेडिकल ऑफिसर कोलकाता), डॉ हिना (बीडीएस), डॉ खानसा फातिमा (बी,यु,एम,एस), डॉ हसन रजा, (पुर्व मेडिकल ऑफिसर कटिहार), डॉ मुबशिशर अजीजी एवं डॉ सोहेल अख्तर ने शिरकत की व इलाके के आए हुए मरीजों की गहन चिकित्सा जांच की व उचित परामर्श दिया । उन्होंने बताया कि फ्री मेडिकल चेक अप कैंप में 107 मरीजों की जांच की गई। सैफ अकरम ने इस मौके पर कहा कि इसी तरह का फ्री मेडिकल चेकअप कैंप किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों के महत्वपूर्ण पंचायतों में लगातार लगाई जाएगी एवं जांच व दवा निःशुल्क वितरित की जाएगी ।

इस मेडिकल कैंप को सफल बनाने में आफताब आलम साहेब, दिकाश, राजीव कुमार, नौशाद आलम,मुख्तार अमल, सभी लोगों का सारहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *