• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में 30 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग मना रहा सघन दस्त पखवाड़ा, स्कूली बच्चों के बीच चलाया गया हाथ धुलाई कार्यक्रम।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जिले में 30 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन दस्त पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के बीच हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिघलबैंक प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित यूनिसेफ के प्रखण्ड समन्वयक प्रणव कुमार ने कहा कि हाथों को खाने से पूर्व अच्छी तरह धोना आवश्यक है।

दैनिक कार्यों के कारण हाथ मे कई प्रकार के कीटाणु अदृश्य छिपे होते हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि हाथ धुलाई को लोग अपनी आदत बना लें। उन्होंने कहा कि इससे कई गंभीर रोगों से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय के साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी किया जाना जरूरी है। नियमित हाथ की धुलाई स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का एक हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि हाथ की धुलाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता ।

सघन दस्त पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण करने के लिए वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सफाई व्यवस्था के अभाव में शहरी क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ी, कठिन पहुंच वाले क्षेत्र, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवार, ईंट भट्टे वाले क्षेत्र, अनाथालय मे दो-तीन वर्ष पूर्व तक दस्त के मामले अधिक पाए गये,वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *