Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ के रेतुआ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से कटाव हुआ तेज, जिलाधिकारी से कटावरोधी कार्य कि ग्रामीणों ने की माँग।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित रेतुआ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से कटाव तेज हो गया है। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घर एवं उपजाऊ जमीन नदी की तेज कटाव के आगोश में समा जाती है। वहीं आमजन बेघर होकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते रहते हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कटाव रोधी कार्य करवाने का आश्वाशन तो ग्रामीणों को दिया जाता है, परन्तु कटाव रोधी कार्य नही किया जाता है। जिसका खामियाजा गरीब परिवार के लोगों को अपने घर एवं जमीन को गंवाकर भुगतना मजबूरी बन गई है। स्थानीय लोगों की माने तो प्रत्येक वर्ष यह नदी बरसात के मौसम में अपने तेज कटाव में हजारों परिवारों की जमीन को अपने आगोश में समा लेती है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह से ही नेपाल के तराई इलाके से बहने वाली रेतुआ नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया सहित राजस्व हाट एव नदी किनारे बसे घर अब कटाव की जद में है। स्थानीय योगी साह, सागर सहनी, गोपाल साह, सत्यनारायण पासवान, भोला शर्मा, खलील अंसारी, निजामुद्दीन, नागेश्वर साह, महेंद्र शर्मा, निजाम आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवम जल निस्सरण विभाग से जल्द से जल्द कटावरोधी कार्य करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *