Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

6 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को दी जा रही सिलाई की ट्रेनिंग, प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

ट्राइबल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल ट्रस्ट का किशनगंज जिले में 7 सिलाई स्कूल केंद्र चल रहा है। केंद्र चलाने वाली 7 शिक्षकों एवं एक नई शिक्षिका का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर (विष्णु मंदिर), हनुमान मंदिर के प्रांगण में उदघाटन हुआ। यह शिविर दिनांक 28 जुलाई 2022 तक चलेगा।

टाइड ट्रस्ट इस जिले में विगत 6 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग दे रही है। अब तक बड़ी संख्या में बहनें सिलाई की ट्रेनिंग लेकर स्व रोजगार कर रही है। ट्रस्ट की प्राथमिकता ऋषिदेव बस्ती, जनजातीय बस्ती में सिलाई केंद्र खोलने का रहता है। इसके अलावे भी अन्य क्षेत्रों में केंद्र खोला जाता है। एक केंद्र में छह महीने तक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था सदस्यों के अनुसार ग्रामीण महिलाओं को इसका काफी लाभ मिलता हुआ दिखाई देता है।

इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में रावण मंडल है। आज के उदघाटन समारोह में टाइड ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बैद, कल्याण आश्रम के पूर्व सचिव सुबीर मजूमदार, माधव मणि त्रिपाठी, प्रभाकर कुमार सिंह, अक्षय पांडेय, उदय सिंह, रीत लाल सिंह एवं अभिनव मोदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *