• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 31, अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम ने दिए सभी बीडीओ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देश, कोविड वैक्सीन का मेगा ड्राइव आज।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जिले में बुधवार को कोविड के सात नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है। आज गुरुवार को वैक्सीन का मेगा ड्राइव चलाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण है। जिले में वैक्सीनेशन के लिए कुल 270 टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों स्वयं मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने अभियान की सफलता के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने को कहा है। आशा, जीविका, आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका, विकास मित्र, शिक्षक एवं आवास सहायक को भी अपने अपने क्षेत्रों में मेगा ड्राइव के बारे में प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। जिले वासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा है कि कोविड की चौथे लहर से बचाव के लिए कोविडरोधी वैक्सीन अवश्य लें। यह सुरक्षित और कारगर है।

जिले में 12 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग के कुल 13.60 लाख लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 90.2 फीसदी लोगों को टीका की पहली डोज भी दी जा चुकी है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ , आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक व कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने को कहा। हर घर दस्तक अभियान भी है जारी : सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि मेगा कैंप के साथ साथ हर घर दस्तक अभियान के तहत ज्यादातर वंचितों का टीकाकरण करवाया जा रहा है। टीका से छूटे हुए लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर वार् रूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई है की जाए। टीकाकरण महाभियान के अनुश्रवण के लिए पोठिया प्रखंड में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दिघलबैंक प्रखंड में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी , कोचाधामन प्रखंड में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, किशनगंज ग्रामीण एवं शहरी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, ठाकुरगंज प्रखंड में जिला योजना समन्वयक, बहादुरगंज प्रखंड में एसएमसी यूनिसेफ एवं टेढ़ागाछ प्रखंड में डीटीएल केयर इंडिया को प्रतिनियुक्त किया गया है।

जिले में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए 270 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक साइट पर 12 प्लस के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका देने का लक्ष्य है।इसके लिए 276 एएनएम, 52 वेरीफायर तथा 58 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। वैसे इलाके जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है। वहां प्राथमिकता के आधार पर सत्र संचालित किया गया है।

आज 40 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 40 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज एवं प्रिकौशन डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है। पीएचसी स्तर समय डाटा संधारण का कार्य संपादित करने के लिये डाटा इंट्री ऑपरेटर तैनात किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *