• Tue. Dec 23rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शहर में बिना ढक्कन के नाला हादसे को दे रहा आमंत्रण, लोग बोले- कई बार मौखिक नगर परिषद को दी सूचना लेकिन अब तक नहीं कार्रवाई।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

शहर के कई वार्डों में बिना ढक्कन के नालों से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाला में ढक्कन नहीं रहने से लोग दुर्गंध व मच्छरों से तो परेशान हैं ही लेकिन कई जगहाें पर बिना ढक्कन वाला नाला किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। बताते चले कि शहर के अस्पताल रोड में खुले नाले में गिरकर कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं। पर इस ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है। इसी तरह शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाली गांधी चौक पर भी नाले के उपर लोहे के जाली वाला ढक्कन लगा दिया गया है।

जिससे वहां हमेशा दुर्गंध निकलती रहती है। अस्पताल रोड के कई दुकानदारों ने बताया कि भीड़-भाड़ के समय लोगों को काफी सावधनी पूर्वक यहां से गुजरना पड़ता है। थोड़ी सी नजर हटने पर लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस मामले की जानकारी कई बार मौखिक रूप से नगर परिषद को दी गई है लेकिन अबतक यहां कोई काम नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *