Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देवघर बाबा धाम के लिए ठाकुरगंज से युवाओं की टोली हुआ रवाना, सुल्तानगंज से जल भर 105 किमी पैदल चल देवघर में करेंगे जलाभिषेक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पिछले दो सालों तक कोविड-19 की वजह से मंदिरों के कपाट बंद थे। सावन का महीना फीका जा रहा था। शिव भक्तों का उत्साह कोरोना संक्रमण की वजह से थम सा गया था, परंतु इस बार शिवभक्त उत्साहित हैं। ठाकुरगंज से नंगे पांव दर्जन भर युवाओं की टोली बाबा धाम देवघर के लिए गुरुवार को देर शाम रवाना हुए। इससे पूर्व इन कांवरियों ने श्रीराम जानकी मंदिर, श्री हरगौरी मंदिर नगर स्थित कई मंदिरों में माथा टेका और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद ले देवघर श्री वैधनाथ एवं श्री वासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिवभक्त रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को सुबह सुल्तानगंज में गंगा नदी से अपने पात्र में जल भर पैदल चलकर सोमवार को शिवभक्त श्री वैधनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। पदयात्रा के लिए जाते हुए शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

बताते चलें कि ठाकुरगंज नगर क्षेत्र से प्रतिवर्ष सैकड़ों युवाओं व शिवभक्तों की टोली सावन के पावन माह में बाबा धाम देवघर के लिए रवाना होते हैं। शिवभक्त की यात्रा सुल्तानगंज से शुरु होती हैं। सर्वप्रथम शिवभक्त अपने पात्र में सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल भरते हैं। फिर बाबा अजगैबीनाथ का दर्शन कर सुलतानगंज से देवघर बाबा धाम के लिए पैदल निकल पड़ते हैं। करीब 105 किमी पैदल यात्रा तय कर बोल बम के जयकारों के साथ बाबा वैद्यनाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करती है। उसके बाद बाबा वासुकीनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक करते हैं, तब वे अपने घर वापस आते हैं।
वहीं युवाओं की टोली में मुख्य रूप से अजीत यादव, दीपू रॉय, पवन यादव, तुषार दास, छोटू दास, विशाल यादव, नवीन ठाकुर, मुकेश यादव, प्रदीप ठाकुर, पप्पू यादव, संजीत यादव आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *