विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
हाल ही में संपन्न सीबीएससी की दसवीं की परीक्षा में टीडीए के 22 बच्चों में से 18 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन पास किया है, और बाकी 4 बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
टीडीए के निर्देशक राजदीप धानुका ने कहा है की – “पूरे भारत में, सभी सीबीएसई क्षेत्रों के तुलना में, पटना क्षेत्र, जिसमे बिहार और झारखंड आता है, पटना क्षेत्र में निजी स्कूल में पास प्रतिशत है लगभाग 97% .. और टीडीए में पास प्रतिशत है 100%, तो इस नज़रिए से देखा जाए, तो हम अभी से ही, अपने पहले बैच के साथ ही, पटना रीजन के बेस्ट स्कूल में आ गए हैं!”
राजदीप धानुका ने बातचीत में आगे बताया की – “ताराचंद धानुका अकादमी के लिए यह गर्व का क्षण है। ज्यादातर बच्चे हमारे यहाँ सरकारी हिंदी मीडियम स्कूल से हैं और टीडीए की शुरुवात मात्र 2-4 साल पहले ही हुए थी। 2 साल कोविड ने डिस्टर्ब किया। पर बच्चो और टीचर्स और मैनेजमेंट ने हर समय कड़ी मेहनत की और लगातर ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों को अच्छी शिखा दी। जिसका नतीजा आज हम सबके सामने है। हमारे शिक्षकों ने शाम 6 बजे तक स्कूल में रुक के बच्चों को एक्स्ट्रा कोचिंग करके, कमजोर बच्चों को पास करने लायक बनाया। ये परिणाम ठाकुरगंज के लिए एतिहासिक है।अब यहाँ के बच्चे और माता-पिता भी खुली आँखों से सपने देख सकते हैं, और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए अब कहीं बाहर नहीं जाना होगा। सब लगों का ताराचंद धानुका अकादमी, अब आपके नजदीक आपके पास, आपके साथ है।”
मुख्य बातें –
- पास प्रतिशत – 100%
- 22 में से 18 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की
- स्कूल टॉपर – सत्यम कुमार (93.60%) और अमन प्रसाद (93.40%)

