Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वायुमंडल का बना हुआ है कम दबाव, आज-कल मौसम रहेगा साफ, शनिवार शाम जमकर बरसे बदरा, लोगों को मिली राहत।

चार दिनों तक मौसम सुहाना रहने के बाद शनिवार की सुबह से फिर चिलचिलाती धूप निकलने से लोग परेशान हुए। लेकिन शाम चार बजे के बाद मौसम में तेजी से बदलाव हुआ। बादल घिर आए और करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान बादल भी गरजे और तेज हवाएं चली। बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। शाम के बाद भी रह रहकर हल्की बारिश होती रही।

शनिवार को किशनगंज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश होने के बाद भी उमस रही लेकिन अच्छी बारिश के कारण किसानों को इसका फासदा हुआ। पिछले चार दिनों तक मौसम सुहाना तो बना रहा लेकिन किसान अच्छी बारिश के लिए तरस गए थे।

बारिश और तेज हवा से बिजली गायब : बारिश होने और तेज हवा के साथ मेघ गर्जन के कारण बिजली गायब रही। शाम चार बजे से गायब बिजली देर शाम 7 बजे तक बहाल हो पाई। हालांकि इस दरम्यान दो बार बिजली आई लेकिन तकनीकि खराबी के कारण तत्काल ही फिर कट गई। बिजली नहीं रहने से आम उपभोक्ताओं को परेशानी हुई और बाजार व घर अन्य दिनों की तुलना में अंधेरे में डूबे दिखे। बिजली बोर्ड ने इसके लिए तकनीकि खराबी को कारण बताते हुए कहा है कि फॉल्ट को ढूंढकर ठीक किया गया।

धान उत्पादक किसानों को राहत : शाम के वक्त बारिश होने से शहर के कई मुहल्लों व नीचले सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। यह देर तक बनी रही। हालांकि इस बारिश ने धान उत्पादक किसानों को हल्की राहत दी है। जिले में बड़े पैमाने पर धान की खेती होती है। कृषि विभाग ने इस वर्ष 82 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा है। लेकिन जुलाई के माह में औसत से बेहद कम बारिश के कारण धान की खेती पिछड़ गई है। कुछ किसान ही पंपसेट के जरिए धान की रोपनी कर पाए हैं। अनुमान के तौर पर अभी तक महज 40-42 फीसदी ही धान की रोपनी हो पाई है। जुलाई माह में किशनगंज में औसत 458 मिमी बारिश होती है। लेकिन इस वर्ष अब तक औसत से 80 फीसदी कम बारिश हुई है।

अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केन्द्र पूर्णिया के वैज्ञानिक सहायक राकेश कुमार के अनुसार वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। रविवार को बारिश होगी। इस दौरान तेज हवा और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। 24 और 25 जुलाई को मौसम साफ रहेगा। फिर 27 से अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *