Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज पुलिस की सजगता पर सुमो पर सवार अज्ञात अपराधी भागने को विवश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार के अहले सुबह नगर में एक बड़ी घटना होते होते रह गई। ठाकुरगंज पुलिस की सजगता ने किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने आए अपराधियों को भागने पर विवश कर दिया। सोमवार अहले सुबह सूमो पर सवार अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने के नीयत से नगर के सोनारपट्टी मार्ग पर रूके हुए थे।लेकिन रात्रि गश्ती में चौकसी कर रहे गश्ती दल पर नजर पड़ते ही वाहन को पीछे की ओर बैक करते हुए भागने लगे। हालांकि ठाकुरगंज थाना के गश्ती दल के अधिकारी व पुलिस बलों द्वारा रूकने का इशारा करने पर भी गलगलिया की ओर भागने लगे। पुलिस की गश्ती दल ने पीछा किया। लेकिन अपराधी वाहन लेकर फरार होने में सफल रहे।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने थाने में आए व्यवसायियों को बताया कि घटना की जांच संग सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस वाहन की पहचान करने में लगी हुई है। उन्होंने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि ठाकुरगंज पुलिस नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। नागरिकों का भी कर्त्तव्य बनता है कि वह भी सजग रहें और किसी भी तरह की कोई आशंका हो तो पुलिस को जरूर सूचित करें।

गौरतलब है कि सोनारपट्टी मार्ग पर ही आभूषणों के कई दुकानों के अलावा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सहारा बैंक की शाखा भी स्थित है। विगत कुछ सप्ताह पूर्व इसी मार्ग पर स्थित कपड़ा, दवा दुकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था। विगत एक वर्ष पूर्व इससे सटे नेहरू रोड पर एक बंधकी व्यापारी के बंद दुकान से अपराधियों ने बहुचर्चित तिज़ोरी लूटकांड को अंजाम दिया था। रविवार की देर रात्रि की घटना एवं सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *