Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तीन सेवानिवृत्त शिक्षकों ने नियम को ताक पर रख अपने पुत्र व भतीजा का कर दिया मदरसा में बहाली, ग्रामीणों का आरोप नियम के विरुद्ध किया गया बहाली।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज/ठाकुरगंज।

किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत चकला स्थित सोमवार को मदरसा तालीमुल इस्लाम चकला घाट मदरसा संख्या 432 में बहाली में अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मदरसा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण शमसुज जोहा ने मदरसा में हुए चार शिक्षको के बहाली को अवैध बताते हुए कहा कि मदरसा तालीमुल इस्लाम चकला घाट में चोर दरवाजे से चार शिक्षकों की बहाली कर दि गई है। जिन चार शिक्षक की बहाली हुई है वह सभी उस मदरसा से सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र व भतीजे हैं।

जो नियम को ताक पर रख बहाली किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बहाली की जांच कराने के लिए मदरसा बोर्ड से लेकर डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी तक को पत्र भेजा जा रहा है। शमसुज जोहा ने कहा कि इस बहाली में कमिटी के भी कूछ लोगो की मिली भगत से यह बहाली की गई है। बहाली चुप-चाप बिना स्थानीय ग्रामीणों के सूचना के कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों की बहाली कि गई है। उनमें उसी मदरसा से सेवानिवृत्त हुए आबिद हुसैन ने अपने पुत्र अबुल फजल को बहाल कर दिया।

सेवानिवृत्त मौलवी जहीर अलीम ने भी अपने पुत्र मो. इरफान व भतीजा फरहान आलम की बहाली कर दि। इसके अलावा सेवानिवृत्त मास्टर सफी आलम ने भी पुत्र इस्तियाक आलम को बहाल कर दिया। यह चारो बहाली किस नियम के तहत हुई है इसका जवाब न तो मदरसा के हेडमोलवी दे रहे है और न ही मदरसा कमिटी के पास कोई जवाब है। बहाली को लेकर मदरसा तालीमुल इस्लाम चकला घाट के प्रभारी हेडमोलवी अबुल फजल ने कहा कि मुझे बहाली को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

मै सिर्फ इतना जानता हूँ कि इस मदरसा में पिछले वर्ष नियम के अनुसार चार शिक्षकों का बहाली हुआ था उनमें से मै भी हूँ। बहाली कैसे हुए इसकी जानकारी मुझे नहीं है। वहीं मदरसा कमिटी के अध्यक्ष मनव्वर हुसैन जो एक सरकारी शिक्षक भी है उन्होंने गोलमोल बातें करते हुए कहा कि बहाली नियमनुसार हुआ है। लेकिन मेरे समक्ष बहाली नहीं हुआ है, जिसका मैने विरोध भी किया था। वहीं दूसरी ओर इस बहाली के मामले की जांच होने पर ही दूध का दूध पानी का पानी हो सकेगा।

वहीं स्थानीय सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने मदरसा बोर्ड से बहाली को रदद् करने का मांग करते हुए पुनः नियमनुसार बहाली करने की मांग कि है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में मो. सरफराज आलम, नसीम अख्तर, शादाब अनवर, गूलाम रसूल, मो. अबु नसर, नूर आलम, अहतसाम अनवर, सब्बीर आलम व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *