सारस न्यूज, किशनगंज।
सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के सम्बल योजनान्तर्गत पात्रता के आधार पर चलंत (लोकोमटर) दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया जायेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा 08 जुलाई, 2022 से आवेदन ऑनलाईन प्राप्त किये जा रहे है। पात्र आवेदकों को प्रथम आओ एवं प्रथम पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जायेगा।
योजना का लाभ के लिए पात्रता:-
1. चलंत दिव्यांगजन छात्र/छात्राएँ जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो।
अथवा
वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में रोजगार करते हो और परिवार के कमाउ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो। बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो एवं बिहार में आवासन अनिवार्य है। आय – अधिकतम 02 लाख प्रतिवर्ष। आयु- 18 वर्ष या उससे अधिक। दिव्यांगता प्रतिशत-न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता।
ऑनलाईन आवेदन कैसे करे:
ऑनलाईन आवेदन समाज कल्याण विभाग के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/socialwelfare पर जाकर आवेदन करें। आवेदन के साथ आधार कार्ड, सक्षम स्तर से निर्गत आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, महाविद्यालय/विश्वविद्यालय का आई॰ कार्ड (पहचान पत्र), मान्यता प्राप्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा।
