Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाहुबली आनंद मोहन बरी हुए। 31 साल पुराने केस में मिली राहत, खुशी में बांटी गई मिठाइयां। अभी फिलहाल जेल में ही रहेंगे।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन एक मामले में बरी हो गए है। हालांकि आनंद मोहन अभी भी जेल में है। उनके ऊपर 31 साल पहले एक मुकदमे हुआ था। आनन्द मोहन के बरी होने पर उनके प्रशंसकों में काफी खुशी है। जब कोर्ट में आनंद मोहन के बरी होने की खबर आई तो उनके प्रशंसक लगे कोर्ट में ही मिठाई बांटने। कोर्ट ने आनंद मोहन को साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी किया है। लेकिन फिलहाल वह अभी भी जेल में रहेंगे।

31 साल पहले पूर्व सांसद आनन्द मोहन के ऊपर एक मुकदमा किया गया था। 431/2003 में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें रिहाई दी है। एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट एडीजे- 3 विकास कुमार सिंह ने वर्ष 1991 लोकसभा चुनाव में दर्ज एक मुकदमें में, अभियोजन पक्ष द्वारा आरोप साबित नहीं किए जाने और साक्ष्य के अभाव में पूर्व सांसद आनंद मोहन को बाइज्जत बरी कर दिया है।

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया और इसे सच्चाई की जीत कहा। इसे लेकर उन्होंने न्यायालय के प्रति आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में उपस्थित समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। आनंद मोहन ने कहा कि जल्द सभी आरोपों से मुक्त होकर जेल से बाहर आएंगे और मुख्य धारा की राजनीति से जुड़कर बिहार में परिवर्तन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *