Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पंचायतों के मुखिया व उपमुखिया शामिल, कार्य व कर्तव्यों की दी जानकारी।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए द्वितीय सत्र का प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के मंडप भवन में शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं उप मुखिया सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व प्रशिक्षक जिब्राइल अंसारी ने सभी प्रशिक्षु मुखिया के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण के दौरान सभी ग्राम पंचायत के मुखिया एवं उपमखिया को उनके कार्य व कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उसे बेहतर तरीके से निर्वहन की जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्हें पंचायती राज व्यवस्थाओं में शक्तियां, कार्य एवं दायित्व के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर प्रशिक्षक जिब्राइल अंसारी, लोहागड़ा मुखिया कृष्ण प्रसाद सिंह, लक्ष्मीपुर मुखिया अकलेसुर रहमान, सिंघीमारी मुखिया जियाउल हक, आठगछिया मुखिया गुलशन आरा, दिघलबैंक मुखिया पूनम देवी, धनतोला पंचायत के मुखिया लखीराम हांसदा सहित सभी 16 पंचायतों के मुखिया एवं उप मुखिया प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *