चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी: शुक्रवार को खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत आईसीपी पानीटंकी में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी व 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) रानीडंगा द्वारा बैंड शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन, डीआईजी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के डी. बी. सोनार, 41वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद्र नेगी, एसएसबी के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल के बैंड शो द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनता व काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बैंड ने देशभक्ति से भरे जोशीले गीत प्रस्तुत किए। इन जोशीले गीतों ने उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया। स्थानीय जनता भी झूमते नजर आए। विशेष रूप से नवयुवक युवती प्रस्तुति पर झूमते देखे गए।
